
Samsung Neo QLED 8K TV लॉन्च, TV के साथ फ्री मिल रहा है Samsung Galaxy S21 Ultra फोन!
होम इंटरटेनमेंटSamsung Neo QLED 8K TV QN900A price, offer details
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Neo QLED 8K TV QN900A फ्लैगशिप सीरीज़ के तहत दो स्क्रीन साइज़ में चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 75 इंच वेरिएंट की कीमत CNY 69,999 (लगभग 7 लाख 76 हज़ार रुपये) है, जबकि इसके टॉप-एंड 85 इंच मॉडल की कीमत CNY 99,999 (लगभग 11 लाख 12 हज़ार रुपये) है।रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि कंपनी ने इन स्मार्ट टीवी के साथ ऑफर भी पेश किया है। ऑफर के तहत जो ग्राहक टीवी के 85 इंच के वेरिएंट को 22 मार्च से 11 अप्रैल के बीच में खरीदते हैं, उन्हें Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन का 512 जीबी वेरिएंट मुफ्त मिलेगा। यही नहीं 75 इंच वाले वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को इस बीच फोन का 256 जीबी वेरिएंट फ्री दिया जाएगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल चीनी ग्राहकों के लिए ही है।
0 on: "Samsung Neo QLED 8K TV लॉन्च, TV के साथ फ्री मिल रहा है Samsung Galaxy S21 Ultra फोन!"