Oppo A74 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट, 6GB रैम से होगा लैस!
मोबाइलगीकबेंच लिस्टिंग में CPH2197 मॉडल नंबर का स्मार्टफोन लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Oppo A74 5G से जुड़ा हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन 1.80Ghz बेस फ्रीक्वेंसी वाले प्रोसेसर से लैस होगा और इसके मदरबोर्ड का कोडनेम "holi" होगा। Nashville Chatter की रिपोर्ट के मुताबिक, “holi” कोडनेम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि यूएस चिपमेकर की एंट्री-लेवल 5जी चिपसेट है। फोन का सिंगल कोर स्कोर 523 है और मल्टी-कोर स्कोर 1,758। जैसे कि हमने बताया Oppo फोन 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 से लैस हो सकता है।
0 on: "Oppo A74 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट, 6GB रैम से होगा लैस!"