Saina Movie Review: साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का संघर्ष और फिर ओलंपिक मेडल तक पहुंचने की कहानी इंस्पिरेशन से भरपूर है.
Saina Movie Review:
साइना नेहवाल बैडमिंटन की दुनिया में ऐसा नाम है, जिन्होंने न सिर्फ इस खेल में नित नई ऊंचाइयों को हासिल किया बल्कि इस गेम को देश में लोकप्रियता भी दिलवाई. साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का संघर्ष और फिर ओलंपिक मेडल तक पहुंचने की कहानी इंस्पिरेशन से भरपूर है. इस कहानी को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिर साइना नेहवाल जैसी शख्सियत को कैमरे पर उतारना आसान नहीं है. ऐसा ही कुछ 'साइना (Saina)' के बारे में भी कहा जा सकता है. फिल्म की कहानी जितनी इंस्पिरनेशनल है, उसे उसी शिद्दत के साथ नहीं बनाया गया है.
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के जुनून में उनके माता-पिता किस तरह उनका साथ और कुर्बानियां देते हैं, फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में इमोशंस को जमकर पिरोया गया है और साइना किस तरह अपने खेल को समर्पित हैं दिखाया गया है. साइना का खेल, खेल और खेल को लेकर जुनून और उनके कोच का सिर्फ खेल पर फोकस करने का मंत्र छाया रहता है. लेकिन जुनूनी साइना को मजबूती के साथ अपनी बात रखना भी आता है. इस तरह साइना की कहानी के जहां सारे पक्ष दिखाए गए हैं, वहीं फिल्में भावनाएं जरूर हावी होती नजर आती हैं.
रेटिंगः 2.5 स्टार
डायरेक्टरः अमोल गुप्ते
कलाकारः परिणीति चोपड़ा, मेघना मलिक, मानव कौल और नायशा कौर भतोएSee more...
0 on: "Saina Movie Review: साइना नेहवाल की इंस्पिरेशनल स्टोरी लेकिन परिणीति चोपड़ा की एवरेज फिल्म है 'साइना'"