Sports

التسميات

Random Posts

{getBlock} $results={5} $label={Music} $type={block1} $color={#F64E4E}

Advertise

Recent comments

التسميات

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available.

Popular Posts

Recent Comments

Most Popular

صور المظاهر بواسطة Storman. يتم التشغيل بواسطة Blogger.

الخميس، 11 مارس 2021

भारत में सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी ये गाड़ी, बुकिंग इस दिन से होगी शुरू

भारत में सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी ये गाड़ी, बुकिंग इस दिन से होगी शुरू

Volvo भारत में जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसे मंगलवार को पहली बार शोकेस किया था और इसकी बुकिंग जून 2021 में चालू कर दी जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन क्योंकि यह कंपनी की लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार है, तो ऐसे में कीमत ज्यादा होने की संभावना है। Volvo XC40 Recharge दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस आती है, जो 408PS पावर और 660Nm टॉर्क जेनरेट करती हैं। इसमें 78kWh क्षमता की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) फुल चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। हालांकि सर्टिफाइड रेंज 335 किलोमीटर है।

Volvo की XC40 Recharge देखने में XC40 के समान है, लेकिन जैसा रीचार्ज शब्द से पता चलता है, यह एक इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि कि कंपनी ने इस कार में XC40 की तरह प्रीमियम फील को बरकरार रखने की कोशिश की है। अधिकतम इलेक्ट्रिक कार की तरह इसका रीचार्ज सॉकेट फ्यूल लिड पर फिट किया गया है। XC40 से इसे थोड़ा अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसकी ग्रिल को बदला है।

स्पेशिफिकेशन और फीचर्स की बात करें, तो XC40 Recharge में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं, जो 408PS पावर और 660Nm टॉर्क जेनरेट करती हैं। जैसा कि हमने बताया कि वॉल्वो ने कार में विशाल 78kWh क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसकी बदौलत ये 400Km की रेंज निकाल सकती है। हालांकि सर्टिफाइड रेंज 335Km है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने दो तरह के चार्जर निकाले हैं। पहला स्टैंडर्ड चार्जर है, जो 11kW AC चार्जर है और दूसरा 150kW DC फास्ट चार्जर है। फास्ट चार्जर की बदौलत बैटरी को 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
See more....

0 on: "भारत में सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी ये गाड़ी, बुकिंग इस दिन से होगी शुरू"

Popular Post List