राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, भाग्यशाली विजेता, रेणु चौहान (Renu Chauhan) ने गुरुवार को टिकट और आवश्यक दस्तावेजों को राज्य पुरस्कार विभाग को उसके पुरस्कार के नकदीकरण के लिए पेश किया.
रेणु चौहान ने देव राशि के लिए अभार व्यक्त करते हुए कहा, कि यह आशीर्वाद उनके मध्यवर्गीय परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत है.
"मेरे पति अमृतसर में एक कपड़े की दुकान चलाते हैं और यह बम्पर पुरस्कार राशि एक बड़ी मदद होगी जिससे हमारा परिवार एक सुचारू जीवन जी सकेगा."
0 on: "100 रुपए की लॉटरी टिकट से पंजाब की महिला ने जीते 1 करोड़ रुपए"