Infinix Hot 10 Play price
Infinix Hot 10 Play को PHP 4,290 की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 6,500 रुपये होते हैं। कंपनी ने इस फोन को 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस फोन को 2 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ये कलर ऑप्शन Aegean Blue और Morandi Green हैं। फिलीपींस में इस फोन को Lazada ई-रिटेलर के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने इसके अलावा इसकी अवेलेबिलिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Infinix Hot 10 Play specifications
Infinix Hot 10 Play में 6.82-inch HD+ IPS डिस्प्ले है। फोन को एंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720x1,640 पिक्सल्स का है। कंपनी ने फोन में माडियाटेक हीलियो G25 SoC के साथ 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Infinix Hot 10 Play में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो AI लेंस के साथ आता है। इसके अलावा फोन में क्वॉड रियर फ्लैश भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के फ्रंट में भी फ्लैश है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 4G, Bluetooth, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और FM रेडियो है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन का डायमेंशन 171.82x77.96x8.90mm है। See more...
0 on: "6000mAh बैटरी, 3 कैमरे वाला Infinix Hot 10 Play लॉन्च, जानें कीमत"