दिवाली की रात क्यों बनाया जाता है काजल?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार काला टिका या फिर काजल के इस्तेमाल को हमेशा बुरी शक्तियों या कहें नेगेटिव वाइव्स से बचाने के लिए लगाया जाता रहा है. ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात भी पूजा के दीपक से बनाया हुआ काजल लगाने से बुरी नज़र नहीं लगती और घर की सुख समृ्द्धि कोई रुकावट पैदा नहीं होती. इसीलिए तिजोरी, घर का चूल्हा, दरवाज़ों आदि पर भी काला टीका लगाया जाता है.
इसी के अलावा काजल लगाने के वैज्ञानिक कारण की बात करें तो दिवाली के दौरान पटाखों का धुंआ आंखों को बहुत नुकसान पहुंचाता है. कई बार इस धुएं की वजह से लोगों की आंखों में जलन और लाल होने लगती हैं. तो किसी की आंखों से पानी निकलने लगता है. धुंए के बुरे असर को बेअसर करने के लिए काजल बहुत उपयोगी माना जाता है. इसीलिए भी दिवाली की रात को घर का बना हुआ कैमिकल फ्री काजल लगाना अच्छा माना जाता है.See more..
0 on: "Diwali 2020: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के बाद दीपक से क्यों बनाया जाता है काजल?"