Signal के डिफॉल्ट स्टीकर्स से हो गए हैं बोर? तो ऐसे डाउनलोड करें नए स्टीकर्स
How to access stickers on Signal
Signal ऐप पर नए स्टीकर्स डाउनलोड कैसे करें? ये जानकारी देने से पहले हम आपको सबसे पहले ये बताएं कि इन स्टीकर्स को ऐप पर कैसे एक्सेस करते हैं।Android method
-सबसे पहले Signal ऐप को ओपन करें। अब उस चैट को ओपन करें, जिन्हें आप स्टीकर भेजना चाह रहे हैं।-अब चैटबॉक्स में इमोजी आइकन पर क्लिक करें।
-यहां इमोजी बटन के बगल में ही आपको स्टीकर बटन दिखेगा।
-इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपको यहां पहले से मौजूद दो डिफॉल्ट स्टीकर पैक एक्सेस के लिए उपलब्ध मिलेंगे।
-स्टीकर आइकन पर टैप करने के बाद चैटबॉक्स का इमोजी आइकन स्टीकर आइकन में बदल जाएगा। इसके बाद आप जिस भी स्टीकर को भेजना चाहते हैं, उसे एक टैप की मदद से भेज सकते हैं।



0 on: "Signal के डिफॉल्ट स्टीकर्स से हो गए हैं बोर? तो ऐसे डाउनलोड करें नए स्टीकर्स"