Sports

लेबल

Random Posts

{getBlock} $results={5} $label={Music} $type={block1} $color={#F64E4E}

Advertise

Recent comments

लेबल

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available.

Popular Posts

Recent Comments

Most Popular

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.

रविवार, 14 मार्च 2021

Nokia X10 और Nokia X20 होंगे कंपनी के सस्ते 5G फोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक

Nokia कंपनी 8 अप्रैल को नए स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाएगी, जिसकी जानकारी कंपनी ने पहले ही वेबसाइट पर लाइव किए पेज के माध्यम से सार्वजनिक कर दी है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट में लॉन्च होने वाले दो नए स्मार्टफोन्स की जानकारी लीक की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी Nokia X10 और Nokia X20 5G नामक दो नए फोन अपने लाइनअप में शामिल करेगी। यही नहीं, रिपोर्ट में इन फोन की कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी को भी सार्वजनिक किया गया है।

Nokiapoweruser (NPU) वेबसाइट पर एक रिपोर्ट साझा की गई है, जिसके मुताबिक कंपनी Nokia X10 और Nokia X20 नाम के दो नए स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया एक्स10 का कोडनेम Scarlet Witch और नोकिया एक्स20 का कोडनेम Nokia Quick Silver है। लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह दोनों ही फोन कंपनी के किफायती 5जी स्पोर्टेड फोन होंगे और इनमें स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद होगा।

नोकिया एक्स10 फोन में आपको 6 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जिसकी कीमत EUR 300 (लगभग 26,051 रुपये) होगी। इस फोन में व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा नोकिया एक्स20 की बात करें, तो इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जिसकी कीमत EUR 349 (लगभग 30,301 रुपये) होगी। इस फोन में आपको ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन मिलेंगे।

आपको बता दें, पिछले दिनों ही HMD Global कंपनी ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से खुलासा किया था कि 8 मार्च को कंपनी लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी, जिसके तहत नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इस दिन नोकिया एक्स10 और नोकिया एक्स20 स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है।
See more....

0 on: "Nokia X10 और Nokia X20 होंगे कंपनी के सस्ते 5G फोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक"

Popular Post List