Netflix India ने साल 2021 के लिए पेश किए 13 नई फिल्मों और 15 नई सीरीज़ के नाम, ये रही पूरी लिस्ट
होम इंटरटेनमेंटइन टाइटल्स में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, जितेंद्र कुमार, नुसरत भरुचा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, बॉबी देओल, अर्जुन रजल, विक्रांत मैसी, कार्तिक आर्यन, धनुष, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, अर्जुन कपूर, मिथिला पालकर, रवीना टंडन, आर. माधवन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, के के मेनन, श्वेता त्रिपाठी, माधुरी दीक्षित नेने, अली फजल, साक्षी तंवर, जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स शामिल हैं। इन फिल्मों व सीरीज़ को मणिरत्नम, नीरज घायवान, अभिषेक चौबे, विक्रमादित्य मोटवाने, अनुष्का शर्मा, इम्तियाज अली, राम माधवानी, एकता कपूर, अलंकृता श्रीवास्तव, अब्बास-मस्तान और रॉनी स्क्रूवाला आदि ने बनाया है।
Netflix की इस लिस्ट में करण जौहर (Karan Johar) के Dharmatic (धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल विंग) कुल मिलाकर 5 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। बाकि प्रोडक्शन की बात करें, तो Viacom18 स्टूडियो, अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट, स्क्रूवाला की RSVP, टी-सीरीज, लायंसगेट, एकता की बालाजी टेलीफिल्म्स, अनुष्का की क्लीन स्लेट फिल्म्स, एंडेमोल शाइन, कोंडे नास्ट इंडिया, वाइस मीडिया, इंडिया टुडे और ऑसमनेसटीवी शामिल हैं।
0 on: "Netflix India ने साल 2021 के लिए पेश किए 13 नई फिल्मों और 15 नई सीरीज़ के नाम, ये रही पूरी लिस्ट"