Sports

लेबल

Random Posts

{getBlock} $results={5} $label={Music} $type={block1} $color={#F64E4E}

Advertise

Recent comments

लेबल

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available.

Popular Posts

Recent Comments

Most Popular

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.

बुधवार, 24 मार्च 2021

Moto G50 फोन 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च!

TENAA लिस्टिंग से फोन की बैटरी क्षमता, ऑपरेटिंग सिस्टम और डायमेंशन की जानकारी हासिल होती है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है कि मोटो जी50 स्मार्टफोन के साथ Moto G100 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा!

Dealntech की रिपोर्ट में साझा रेंडर्स के अनुसार, Moto G50 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन के कैमरा मॉड्यूल पर “48MP QUAD PIXEL” लिखा हुआ है और इसके साथ LED फ्लैश भी मौजूद है। Motorola फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, जो कि फोन के पिछले हिस्से पर स्थित Moto लोगो में दिया जा सकता है। रेंडर में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल भी देखा जा सकता है। साथ ही रेंडर में फोन का ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन दिखा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन Moto G100 के साथ 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

इसमें आगे बताया गया है कि मोटो जी50 फोन का ग्रे कलर वेरिएंट मॉडल नंबर XT2137 के साथ स्पैनिश रिटेलर वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके माध्यम से इस फोन की यूरोपियन कीमत सामने आई है। वहां फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत EUR 229.17 (लगभग 19,700 रुपये) हो सकती है।

इस मॉडल नंबर के साथ एक स्मार्टफोन TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट देखा गया है। डिवाइस का मॉडल नंबर XT2137-2 है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह Moto G50 का ही एक वेरिएंट होगा। तस्वीरों में दिखता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा, लिस्टिंग में 5,000 एमएएच बैटरी के साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी मिलती है। बताया गया है कि फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा। वहीं, फोन का डायमेंशन 164.95x74.93x8.95mm होगा।
See more....

0 on: "Moto G50 फोन 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च!"

Popular Post List