कंपनी ने माना कि यूज़र्स Gmail में भी समस्या को अनुभव कर रहे हैं। गूगल ने लिखा (अनुवादित) "हम इस समस्या के फिक्स होने के समय की जानकारी 3/23/21, सुबह 5:35 बजे तक देंगे।"
इसके बाद यूज़र्स को यह सलाह दी गई कि जब तक समस्या ठीक न हो जाए, तब तक वे डेस्कटॉप पर Gmail का इस्तेमाल करें। सुबह 11:48 बजे तक, Google ने एंड्रॉयड सिस्टम वेबव्यू में आई समस्या को हल किया और 89.0.4389.105 अपडेट वर्ज़न जारी किया। इसके साथ ही Google Chrome के लिए भी अपडेट जारी किया गया था। यदि आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको Google Play Store से Android System WebView और Google Chrome को अपडेट करने की आवश्यकता होगी।
0 on: "Gmail और Chrome क्रैश होने की समस्या हुई ठीक, Google ने रिलीज़ किया अपडेट"