BSNL के इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 997 रुपये है, जो कि 180 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान की खासियत हर दिन मिलने वाला 3GB डाटा है। इस प्लान के तहत यूज़र्स रोज़ाना 3 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे, हालांकि निर्धारित डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps हो जाएगी। इसके अलावा, इस रीचार्ज प्लान के तहत यूज़र्स हर नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल कर सकेंगे, खास बात यह है कि रोमिंग में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। लेकिन हर दिन ज्यादा से ज्यादा 250 मिनट ही मुफ्त कॉल का आनंद ले पाएंगे, जिसके बाद यूज़र्स से बेस प्लान के आधार पर टैरिफ वसुला जाएगा।
अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो 997 रुपये के इस प्लान में यूज़र्स हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भे



0 on: "BSNL के इस प्रीपेड प्लान में मिलेगा 180 दिनों तक डेली 3GB डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग"