बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. यहां देखें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के टॉप-5 टॉपर के नाम.
ये हैं बिहार बोर्ड के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स
आर्ट्स स्ट्रीम: मधु भारती और कैलाश कुमार जमुई ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप
साइंस स्ट्रीम: 94.2 प्रतिशत के साथ सोनाली कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है.
कॉमर्स स्ट्रीम: 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ, सुगंधा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है.
यहां जानें- तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के बारे में
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप- 5 टॉपर्स
1- मधु भारती, आर लाल कॉलेज, खगड़िया (मार्क्स: 463), कैलाश कुमार, सिमुलतला अवसिया विद्यालय, जमुई (मार्क्स: 463)
2. नंदनी भारती, टीएनबी कॉलेज, भागलपुर (मार्क्स: 461)
3. अभिषेक कुमार, एम. मेमोरियल उर्दू एच / एस, गोपालगंज (मार्क्स: 460)
4. स्वेता रानी, एल.एस.टी. कॉलेज, नालंदा (मार्क्स: 458)
5. शाल्वी कुमारी, गुलाब मेमोरियल कॉलेज, डब्ल्यू चंपारण, (मार्क्स: 455), प्रिया कुमारी, +2 प्रोजेक्ट बालिका एच / एस, डब्ल्यू चंपारण (मार्क्स: 455) See more....
0 on: "Bihar Board 12th Toppers: ये हैं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम के टॉप- 5 टॉपर्स, देखें- लिस्ट"