WhatsApp पर यूं लगाए फिंगरप्रिंट लॉक-
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें। इसके बाद दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं।स्टेप 2: इसके बाद अकाउंट > प्राइवेसी > फिंगरप्रिंट लॉक में जाएं।
स्टेप 3: अगले स्क्रीन में अनलॉक विद फिंगरप्रिंट को ऑन करें।
स्टेप 4: यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि ऐप बंद होने के कितनी देर बाद खुद-ब-खुद लॉक हो जाए, यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है, 30 मिनट बाद।
स्टेप 5: इसके अलावा अब यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि सेंडर का मैसेज नोटिफिकेशन में दिखाई दे या फिर नहीं।
आपने ऐप के खुद-ब-खुद लॉक होने का जो भी समय तय किया है, उसके बाद यदि आप ऐप खोलना चाहेंगे तो आपको ऐप अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा।See more.....
0 on: "WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे करें सेट? ये रहा आसान तरीका..."