Samsung ने 85 इंच साइज तक के स्मार्ट TV लॉन्च किए, जानें कीमत
Techradar की रिपोर्ट के अनुसार Samsung ने अपनी Neo QLED टीवी सीरीज़ और The Frame के नए अपग्रेडेड मॉडल्स की कीमत की घोषणा कर दी है। सैमसग के फ्रेम टीवी मॉडल्स से शुरुआत करते हैं। नए मॉडल्स की कीमत 2020 के मॉडल्स के आसपास ही रखी गई है। The Frame के 43 इंच साइज़ की कीमत 999 डॉलर (लगभग 72,000 रुपये) है। वहीं, इसका 50 इंच मॉडल 1,299 डॉलर (लगभग 94,000 रुपये) और 55 इंच मॉडल 1,499 डॉलर (लगभग 1,08,500 रुपये) में बेचा जाएगा। The Frame के 65 इंच और सबसे बड़े 75 इंच साइज़ की कीमत क्रमश: 1,999 डॉलर (लगभग 1,44,500 रुपये) और 2,999 डॉलर (लगभग 2,17,000 रुपये) है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ये सभी मॉडल 1 अप्रैल से रिलीज़ किए जाएंगे।
0 on: "Samsung ने 85 इंच साइज तक के स्मार्ट TV लॉन्च किए, जानें कीमत"