बता दें कि लॉन्च के बाद FAU-G गूगल प्ले पर टॉप फ्री गेम बनकर उभरा था। इसकी सीधी टक्कर PUBG से है। गेम को लॉन्च होने के 24 घंटों के अंदर ही 50 लाख बार डाउनलोड कर लिया गया था। इससे गेम को लेकर बनी हाइप का साफ पता चलता है। FAU-G के बारे में घोषणा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पिछले साल सितंबर में की थी। उस समय उन्होंने कहा था कि इस गेम से कमाया गया 20 पर्सेंट रेव्यू भारत के वीर ट्रस्ट में दान किया जाएगा। एक इंटरव्यू में Vishal Gondal ने कहा था कि शुरुआत में इस गेम में सिंगल प्लेयर और को-ऑपरेटिव प्ले ऑफर किया जाएगा, लेकिन बाद में इसके लिए रोयल मोड और PvP [player versus player] मोड्स को भी लाया जाएगा।
0 on: "PUBG Mobile का सबसे बड़ा कॉम्पटीटर मेड इन इंडिया FAU-G ग्लोबल डाउनलोड के लिए उपलब्ध"