Jio कंपनी यूज़र्स को अपना मौजूदा मोबाइल नंबर प्रीपेड व पोस्टपेड में पोस्ट करने की सुविधा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए देता है। इसके लिए आपके पास अपना ऑरिज़न एड्रेस और आइडेंटीटी फ्रूफ होना चाहिए। यह फ्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य वैध एड्रेस व आइडेंटीटी डॉक्यूमेंट्स हो सकते हैं। दूसरे ऑपरेटर्स की तरह, जियो नए सिम कार्ड की डिलीवरी आपके घर के दरवाज़े तक करता है। इसके अलावा आपके पास अपने नजदीकी जियो स्टोर व जियो रिटेलर के पास जाने का भी विकल्प मौजूद है। यही नहीं, आप MyJio ऐप के जरिए भी नए सिम की डिलीवरी बुक कर सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को Jio पोस्टपेड या फिर प्रीपेड सर्विस में पोर्ट कराएं। मोबाइल नंबर पोर्टिबिल्टी (MNP) प्रक्रिया को पूरा होने में यूं तो 48 घंटे तक का समय लगता है। हालांकि, टेलीकॉम सर्कल को बदलने में चार दिन तक का समय लगता है। इसके विपरित जम्मू-कश्मीर, असम व नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के ग्राहको की यह प्रक्रिया पूरा होने में 15 दिन तक का समय ले सकती है।
0 on: "Jio नंबर में कैसे कराएं अपना मौजूदा फोन नंबर पोर्ट? ये रहे तरीके..."