Sports

लेबल

Random Posts

{getBlock} $results={5} $label={Music} $type={block1} $color={#F64E4E}

Advertise

Recent comments

लेबल

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available.

Popular Posts

Recent Comments

Most Popular

Storman के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.

बुधवार, 20 जनवरी 2021

Redmi Note 10 सीरीज़ भारत में अगले महीने हो सकती है लॉन्च

जाने-माने टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने 91Mobiles की रिपोर्ट के माध्यम से दावा किया है कि Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 स्मार्टफोन को भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि Redmi Note 9 सीरीज़ के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इन नए स्मार्टफोन की कीमत देश में काफी आकर्षित करने वाली रखी जा सकती है। Xiaomi सब-ब्रांड को इन दिनों मार्केट में Realme जैसे ब्रांड से मुकाबला करना पड़ा रहा है। रेडमी नोट 10 को लेकर यह भी कहा गया है कि यह व्हाइट, ग्रे और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किए जा सकते हैं।

91Mobiles की एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडमी नोट 10 प्रो 4जी फोन सिंगापुर की IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में यह पुष्टि की गई है कि 4जी वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प, वाई-फाई और एनएफसी सपोर्ट मिलेगा। रेडमी नोट 10 प्रो और वनीला रेडमी नोट 19 स्मार्टफोन इसके अलावा भी कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं।

हाल ही में रेडमी नोट 10 प्रो वेरिएंट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन भारत में भी जल्द से जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा यह यूएस एफसीसीस वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। इससे पहले टिप्सटर ने दावा किया था कि रेडमी नोट 10 प्रो 5जी फोन भारत में फरवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। नई रिपोर्ट के बाद से इस खबर को और भी बल मिल गया है।

रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस होगा। पुरानी लीक्स और सर्टिफिकेशन के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4जी और 5जी वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। इसके अलावा फोन में 5,050एमएएच की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।See more.

0 on: "Redmi Note 10 सीरीज़ भारत में अगले महीने हो सकती है लॉन्च"

Popular Post List