FAU G मेड इन इंडिया गेम की भारत में जबरदस्त एंट्री, 24 घंटे के लॉन्च के अंदर 50 लाख डाउनलोड मिले
ऐप्सFAU-G ने लॉन्च से पहले ही प्री-रजिस्ट्रेशन के दौरान भी एक रिकॉर्ड हासिल किया था। FAU-G गेम के लॉन्च से पहले ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे। FAU-G के बारे में घोषणा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पिछले साल सितंबर में की थी, जब PUBG गेम को भारत में बैन किया गया था। उस समय उन्होंने कहा था कि इस गेम से कमाया गया 20 पर्सेंट रेव्यू भारत के वीर ट्रस्ट में दान किया जाएगा। शुरुआत में इस गेम में सिंगल प्लेयर और को-ऑपरेटिव प्ले ऑफर किया जा रहा है, लेकिन बाद में इसके लिए रोयल मोड और PvP [player versus player] मोड्स को भी लाया जाएगा। See more..
0 on: "FAU G मेड इन इंडिया गेम की भारत में जबरदस्त एंट्री, 24 घंटे के लॉन्च के अंदर 50 लाख डाउनलोड मिले"